औरंगाबाद से लक्मन कुमार की रिपोर्ट
हम बताते चलें कि औरंगाबाद जिला के रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी संदीप सिंह समदर्शी ने रफीगंज प्रखंड के कानाखाप, सलेमपुर ,सैरा, बाराही बाजार
सहित अनेक गांव में जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की! और उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो ,युवाओं को रोजगार
,स्वास्थ्य में सुधार किसानों की सभी सुविधा देंगे जो 15 साल में सरकार ने नहीं किया वह हम करके दिखलाएंगे बस आप सभी का आशीर्वाद चाहिए!