कानपुर 29 अक्टूबर पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी में आज भूँखों को खाना खिलाकर गरीब मज़लूमों की मदद करने का संदेश दिया व ईद मिलादुन्नबी के दिन कानपुर नगर के साहिबे हैसियतों से सिर्फ एक यतीम की पूरी तरह से ज़िम्मेदारी निभाने की गुज़ारिश की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बर नई सड़क छोटी ईदगाह के पास पहुंचे जहां पूरी दुनियां मे गरीबों, मज़लूमों की मदद करने, इंसानियत, मोहब्बत की सीख देने वाले मुख्तार ए कायनात हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत(जन्मदिन) पर भूँखों को खाना खिलाकर इंसानियत की खिदमात करने के पैगाम को आम किया।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि गरीबों, मज़लूमों, यतीमों व बेसहारों की मदद करें, अपने पड़ोसी का हक अदा करें, भूखों को खाना खिलाएं वह किसी भी मज़हब से ताल्लुक रखता हो, बुराईयों से दूर रहे, आपसी भाईचारा कायम करने के लिए अपने अख़लाक को बेहतर कर नबी की सुन्नतों पर अमल करना ही उनसे सच्ची मोहब्बत है।
ग्रुप के महासचिव हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन ने कानपुर की आवाम से ईद मिलादुन्नबी के दिन साहिबे हैसियतों से सिर्फ़ एक यतीम की पूरी तरह ज़िम्मेदारी निभाने की गुज़ारिश की।
प्रोग्राम मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, फाज़िल खाँ चिश्ती, जिशान खान, हाफिज़ हसीब अहमद, हाफिज़ रेहान, सिराज अहमद, जिशान अहमद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद शहज़ादे आदि लोग मौजूद थे।