औरंगाबाद से लक्मन कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद जिला के रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी संदीप सिंह समदर्शी के द्वारा शनिवार को प्रखंड के चरकावा तेतरिया मदारपुर सहित अन्य गांवों में
आशीर्वाद यात्रा के दौरान घर जा जा कर क्षेत्र के मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया गया! इस क्रम में समदर्शी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में लगे हुए हैं! नल जल योजना में बड़े पैमाने पर लूट हुई है! क्षेत्र की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के
अभाव में जी रही है! आज के युवाओं को रोजगार चाहिए! महिलाओं को सम्मान चाहिए! लेकिन आज कुछ भी नहीं है! अगर आपके आशीर्वाद जीतता हूं तो समझिए आप लोगों का सहयोग और प्रेम जीता हू!