औरंगाबाद से लक्मन कुमार की रिपोर्ट
रफीगंज विधानसभा के जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी संदीप सिंह समदर्शी में गांव का किया दौरा और मांगा आशीर्वाद !
समर्थकों के साथ भटूरा, भटूरी परड़िया, मठ ,पिपरा होते हुए महुआ बिगहा पहुंचे ! यहां पहले से मौजूद युवा ने स्वागत
किया! इस दौरान लोगों से मिलकर सहयोग मांगते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है जनता के मान सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं!