समस्तीपुर/कल्याणपुर:- पशुपालन किसान सेवा संघ की बैठक सोमनाहा स्वामी विवेकानंन्द शिशुविद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विश्वनाथ सिंह एवं संचालन निरंजन ठाकुर जी ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए, संघ के संस्थापक बैधनाथचौधरी ने कहा कि पशुपालक किसान संगठित होकर अपना मुद्दा उठाये एवं चुनाव के अवसर पर व्यक्ति को केंद्रित कर चुनाव करे, पार्टी और जाती के नारों से पशुपालक किसानों को अपने उत्पाद का लाभकारी दाम नही मिलने वाला है जब अन्य राज्यो के किसानों का कर्ज माफ हुआ तो, बिहार के पशुपालक किसानों का क्यों नही। यह कार्यक्रम गांव - गांव में आयोजित होगा। बैठक को सामाजिक कार्यकर्ता सुंदेशवर राम ने कहा कि संघठित प्रयास ही पशुपालन किसानों को हक़ दिलाएगा और गांव ख़ुशहाल होगा, बैठक को राजीव कुमार मुखिया , पी0 आर0 गोपाल, बिजय शंकर ठाकुर जी, भरत भूषण, पप्पू कुमार, राज कुमार राय, निरंजन राय, ओमप्रकाश, शुशील मलाकर, कुमार कुशवाहा , अनुश राज, राज कुमार राय, जितेन्द्र कुमार ने संबोधित किया !
कर्ज माफी को लेकर पशुपालक किसानों की बैठक
September 19, 2020
0
समस्तीपुर/कल्याणपुर:- पशुपालन किसान सेवा संघ की बैठक सोमनाहा स्वामी विवेकानंन्द शिशुविद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विश्वनाथ सिंह एवं संचालन निरंजन ठाकुर जी ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए, संघ के संस्थापक बैधनाथचौधरी ने कहा कि पशुपालक किसान संगठित होकर अपना मुद्दा उठाये एवं चुनाव के अवसर पर व्यक्ति को केंद्रित कर चुनाव करे, पार्टी और जाती के नारों से पशुपालक किसानों को अपने उत्पाद का लाभकारी दाम नही मिलने वाला है जब अन्य राज्यो के किसानों का कर्ज माफ हुआ तो, बिहार के पशुपालक किसानों का क्यों नही। यह कार्यक्रम गांव - गांव में आयोजित होगा। बैठक को सामाजिक कार्यकर्ता सुंदेशवर राम ने कहा कि संघठित प्रयास ही पशुपालन किसानों को हक़ दिलाएगा और गांव ख़ुशहाल होगा, बैठक को राजीव कुमार मुखिया , पी0 आर0 गोपाल, बिजय शंकर ठाकुर जी, भरत भूषण, पप्पू कुमार, राज कुमार राय, निरंजन राय, ओमप्रकाश, शुशील मलाकर, कुमार कुशवाहा , अनुश राज, राज कुमार राय, जितेन्द्र कुमार ने संबोधित किया !