Type Here to Get Search Results !

*श्री कुंदन कुमार के द्वारा उठाये गये कार्ययोजना बेरोजगारों के लिए नील का पत्थर साबित होगी, इस कार्य योजना में हम सब का सहयोग जरूरी:- मुमताज़ अहमद*

नेशनल कैबिनेट कमिटी प्रोटोकॉल अधिकारी*
*राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन*

नेशनल कैबिनेट प्रोटोकॉल अधिकारी मुमताज़ अहमद ने कहा कि ऐसे शख्स हमारे देश की धरती पर समाज कल्याण हितों में  कृतिमान कार्य करने हेतु युगों-युगों में कभी-कभार ही नज़र आते हैं। और ये इतिहास रहा है कि चम्पारण की जमीं से किया गया कार्य किसी भी क्षेत्र में पुरे दुनिया के अर्थ व्यवस्था को मजबूत और शक्तिशाली बनाने में मदद करेगा ।

आगे मुमताज़ अहमद ने कहा कि आज कम से कम कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से बढ़ रही बेरोजगारी में ऐसे कार्य योजना तैयार करने मद्देनजर बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई मैं नेशनल कैबिनेट कमिटी, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन परिवार की ओर से श्री मान् जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार जी को देता हूं और आशा करता हूं कि इनकी ये कृति इतिहास के सुनहरे पन्नों पर बेरोजगार युवाओं के रोजगार एवं भविष्य निर्माणकार के रूप में लिखा जाए।

बिहार राज्य अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिला अधिकारी श्री कुंदन कुमार जी के द्वारा किए जा रहे हर व्यवसाय क्षेत्रों में जिला, राज्य और देश में बेरोजगार युवकों के रोजगार हेतु सराहनीय कार्य।

जो आने वाले समय में देश-विदेशों और कई महत्वपूर्ण साधनाएं भी रोजगार हेतु विस्तृत की जा सकती है।

चम्पारण के ब्रांड को न सिर्फ राज्य, देश बल्कि विदेशों तक पहुंचायें उद्यमी: पश्चिम चम्पारण जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार।


कई उद्यमी अपनी मशीन सूरत, लुधियाना जैसे शहरों से बेतिया ला चुके हैं और जल्द ही उत्पादन की शुरूआत होगी।

काॅमन वर्किंग प्लेस के तहत विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन शीघ्र शुरू करने का जिलाधिकारी ने किया आह्वान।

जिलाधिकारी, श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आप सभी उद्यमियों को विभिन्न प्रकार के टेक्सटाइल्स, फुटवेयर, सैनेटरी पैड आदि के प्रोडक्शन की शुरूआत करने के लिए जिले में एक काॅमन वर्किंग प्लेस उपलब्ध कराया गया है। यह एक बेहतरीन प्लेटफाॅर्म है। सभी उद्यमी मिल जुल कर अपने-अपने उद्योगों का संचालन करें तथा चम्पारण के ब्रांड को न सिर्फ राज्य, देश बल्कि विदेशों तक पहुंचायें। यहां से निकलने वाले टेक्सटाइल्स अथवा अन्य ब्रांडों की गुणवता ऐसी हो कि एक बार यूज कर लेने वाला व्यक्ति बार-बार इसी ब्रांड की चाह रखे। उन्होंने कहा कि आप सभी अपना-अपना उद्यम लुधियाना, सूरत, अमृतसर, जालंधर, गुजरात आदि जगहों पर संचालित कर रहे थे। अब आप इसी जिले में अपना उद्योग संचालित करेंगे। इससे यहां के निवासियों को भी रोजगार मिलेगा तथा चम्पारण का नाम देश, विदेशों में रौशन भी होगा। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र है। जिला प्रशासन लाॅकडाउन प्रारंभ होने के समय से ही आप सभी का हर संभव प्रयास कर रहा है तथा आगे भी करता रहेगा। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में इसी जिले में अपने प्रोडक्शन की शुरूआत करने वाले उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आप सभी आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे तो आपको ज्यादा परेशानियों का शिकार नहीं होना पड़ेगा। आगे बढ़ने के रास्ते में समस्याएं आती रहेंगी इससे घबड़ाना नहीं हैं, समन्वित प्रयास और आपस सामंजस्य स्थापित कर हर मुश्किलों को धराशायी करते हुए आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने कहा कि एक साथ रहकर बड़ी से बड़ी बाधाओं को दूर किया जा सकता है परंतु विखंडित होकर कोई कुछ नहीं कर सकता है।

उन्होंने कहा कि आप सभी जल्द से जल्द अपना उत्पादन इसी जिले में शुरू करें। प्रोडक्शन स्थल पर सभी मशीनें, संरचनाएं आदि अत्यंत ही सुव्यवस्थित तरीके से रखें तथा साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखेंगे। संभव हो तो ड्रेस कोड का पालन भी करें जिसमें मेन कारीगर, सुपरवाइजर, गार्ड वगैरह कर्मी शामिल हों। इन कर्मियों को आईकार्ड की सुविधा भी दी जाय। साथ ही प्रोडक्शन स्थल पर सीसीटीवी का भी अधिष्ठापन किया जाय ताकि छोटी-छोटी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन चालू होते ही उत्पादन होने वाले विभिन्न वस्तुओं की बेहतरीन तरीके से मार्केंटिंग करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर लें। राॅ-मेटेरियल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक टीम बना लेने की नसीहत जिलाधिकारी द्वारा दी गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रयास करें कि चम्पारण में बनने वाला कोई भी उत्पाद उत्कृष्ठ श्रेणी का हो। हर डिजाईन, हर केटेगरी के हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स का उत्पादन करें। क्वालिटी बेहतर रखें ताकि ग्राहक संतुष्ट रहें तथा आपके उत्पादों की मांग बाजार में बनी रहे। उन्होंने कहा कि एक ऐसी टीम भी तैयार करें जो देश-दुनिया के लेटेस्ट फैशन/चलन को देखे, समझे और उसी के अनुरूप चम्पारण के ब्रांड का भी उत्पादन हो।

Information & Public Relations Department, Government of Bihar


मो. अजरुद्दीन अंसारी 
प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार 
Ncc/ Hwo
संपादक 
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव 
Whatsapp no. 9971704590

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.