दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत अरई पंचायत अंतर्गत अरई गांव में जनसंपर्क अभियान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता ने किया। भ्रमण के दौरान अरई गांव के सैकड़ों लोगों से मिला। उसी क्रम में सकल दीप मेहता के लड़का संजीव कुमार से मिला मिलने के क्रम में उन्होंने बताया कि 14 तारीख के गांव के ही मन चलो लोगों के द्वारा मुझे बेरहमी से पीटा गया। मुझे जान से मारने की कोशिश किया गया, मैं इसका सूचना थाना प्रभारी को लिखित दिया लेकिन इस पर किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया गया और संजीव कुमार ने बताया कि मैं आटा चक्की का मिल चलाता हूं। मनचलों के यहां मुझे आटा और चावल पिसाई बाकी था, जो तकरीबन 2 वर्षों से मांगा जा रहा था नहीं दे रहे थे। उसी क्रम में मैं मांगा तो उन्होंने एक गुटबाजी बनाकर मुझे जान से मारने की नियत से हमला किया। मुझे शरीर के कई हिस्सों पर चोट एवं बुरी तरह से माथा फट गया और उसके बाद भी लगभग आधा दर्जन मनचलों ने मुझे लाठी डंडा से पीटता रहा मुझे अधमरा जानकर भाग खड़े हुए। इस घटना की निंदा करते हुए श्री मेहता ने कहा कि आपको उचित न्याय दिलाऊंगा एवं पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए आश्वासन दिया कि किसी भी परिस्थिति में हम आप लोगों के साथ हैं और प्रशासन न्याय संगत करवाई करने के लिए तत्पर रहेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपकी इस घटना को डीजेपी तक मैं ले जाऊंगा। वहीं उपस्थित भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारी समाज में इस तरह की घटनाएं दिन पर दिन घटते जा रही है जो मनचलों का मन काफी बढ़
गया है। ऐसी स्थिति में प्रशासन जल्द ही इस पर ठोस कदम नहीं उठाती है तो आने वाले समय में मनचलों का काफी मन बढ़ जाएगी जो समाज के हित में काफी ही निंदनीय है ऐसी स्थिति में प्रशासन कड़ी रवैया अपनाते हुए अरेस्ट कर उन लोगों को जेल भेजें तभी समाज का उत्थान होगा । इस मौके पर मोनू कुशवाहा, विजय मेहता पंकज चौधरी ,अशोक मेहता , रामचंद्र मेहता, रमाकांत मेहता, सकलदीप मेहता तथा अन्य सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। हालांकि इस पर दाऊदनगर थाना प्रभारी ने बताया एफ आई आर दर्ज कर मामले का जांच किया जा रहा है । जल्द ही इस पर कार्रवाई कर उचित न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा।