Type Here to Get Search Results !

क्षतिग्रस्त सड़कों की अविलंब मरम्मत करायें अभियंता, सड़कें हैं लाईफ लाइन : कुन्दन कुमार


उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
प्रत्येक सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर अभियंता प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं

समाहरणालय स्थित कमांड एण्ड कंट्रोल में “निदान“ माध्यम से ग्रामीण व शहरी सड़कें, चापाकल, बिजली समस्या त्वरित समाधान

coकॉमन लैंडलाइन नंबर 06254-242199 व व्हाट्सएप नंबर 6204083522 पर दर्ज कराएँ शिकायत व सुझाव

बेतिया।मंजय लाल सत्यम । किसी क्षेत्र के विकास व प्रगति में वहां की सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। गुणवत्तापूर्ण सड़के क्षेत्र की लाइफ लाइन होती है, इसलिए क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत अविलम्ब सुनिश्चित करें पदाधिकारी एवं अभियंतागण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य का भौतिक निरिक्षण अवश्य करें, उपर्युक्त बातें पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आरसीडी, आरडब्लूडी, पीएचईडी आदि से संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निदेशित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आम जनता को अधिक से अधिक विभिन्न योजनाओं तथा सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए सरकार तथा जिला प्रशासन माइक्रोप्लानिंग अंतर्गत जमीनी स्तर पर जाकर अपना कार्य कर रहा है। बावजूद इसके जिला में कुछ सड़कों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। आमजन सड़कों के क्षतिग्रस्त होने संबंधित शिकायतें लगातार कर रहे हैं। आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 के को लेकर पोलिंग पार्टियों तथा अन्य चुनाव पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लेकर बड़े-छोटे वाहनों का आवागमन सुलभ सुनिश्चित हो, इसके लिए संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निदेश है कि सम्बन्धित क्षेत्राधिकार अंतर्गत प्रत्येक सड़क का वे स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की अविलंब मरम्मति करायें। नई सड़कों के निर्माण में कैट्स आई, डेलीनेटर, मार्किंग सुव्यवस्थित होनी चाहिए, जिससे रात्री में सुगमतापूर्वक वाहन परिचालन संभव हो सके। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्कतानुसार बाइपास सड़क के निर्माण के लिए सर्वेंक्षण कर प्रस्ताव दें। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को निदेश दिया कि निर्माणाधीन सड़कों को ससमय पूर्ण करें। सड़कों के निर्माण में प्राक्कलन तथा गुणवता का ध्यान रखें। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज ने बताया कि उन्होंने 49 सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया है, जिसमें क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा। उपर्युक्त कार्यकारी विभाग कर्मी को निदान में प्रतिनियुक्त करेंगे। निदान कंट्रोल रूम का एक अलग दो हंटिंग लाइनों सहित लैंडलाईन नंबर तथा एक काॅमन व्हाट्सएप नंबर है। काॅमन लैंडलाइन नंबर-06254-242199 एवं व्हाट्सएप नंबर-6204083522 पर जिलावासी समस्याओं से संबंधित शिकायत एवं सुझाव दर्ज करायेंगे। वहां मिले शिकायतों का निपटारा अविलंब कराना सुनिश्चित करें। वरीय पदाधिकारी इसका साप्ताहिक अनुश्रवण एवं निरीक्षण करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.