Type Here to Get Search Results !

संजय मेहता ने मचाया राजनीतिक क्षेत्र में हलचल, ओबरा विधानसभा से चुनावी मैदान में कूदने को तैयार

बिहार से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट 

जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल में तेजी आती जा रही है अपने-अपने क्षेत्रों पर निगाहें डाले राजनीतिक नेता अपने मतदाताओं के बीच जाना प्रारंभ कर दिए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर  वैसे तो पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल काफी तेजी से बढ़ रहा है हर एक प्रत्याशी अपने अलकमान के इर्द-गिर्द देखे जा रहे हैं ,ताकि टिकट मुझे ही प्राप्त हो सके और मैं चुनाव मैदान में कूद सकूँ। अपनी किस्मत आजमाने को हर एक विधानसभा क्षेत्र में अनेकों नाम सामने आ चुके हैं जिन्होंने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है वैसे तो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हर राजनीतिक दलों के अंदर की हुई है लेकिन किस प्रत्याशी को अपना चुनाव चिन्ह देकर सम्मानित करते हैं उसका लोगों का इंतजार है। उसी कड़ी मे औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो वर्तमान में इस विधानसभा क्षेत्र में वीरेंद्र सिन्हा राजद के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे लेकिन राजद इस विधानसभा में अकेले नहीं बलिक महागठबंधन के साथ है ऐसी स्थिति में राजद अपना प्रत्याशी उतारेंगे और जद (यू) भी अपना प्रत्याशी उतारने का काम करेंगे लेकिन यहां जनताओं का माँग  है कि लगातार जद (यू) का दो बार से हार हुई है और माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों से सभी जनता में खुशी का माहौल बना हुआ है। एक ओर किसानों का पीएम सम्मान निधि से पैसा मिलता है तो दूसरी ओर प्रत्येक वृद्धजन लोगों को वृद्धा पेंशन मिलता है और छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉलरशिप की सहायता दिया जाता है। ऐसे में किसी न किसी रूप से प्रत्येक घरों में माननीय प्रधानमंत्री का दिया हुआ पैसा अकाउंट में पहुंचता है ।ओबरा विधानसभा के सारे जनता लोग कमल छाप का मांग किया जा रहा है। ऐसे में युवा के रूप में उभरते हुए एक नया चेहरा सामने आया है जो आपके बीच में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता ही होंगे ऐसा बताया जा रहा है ऐसी स्थिति में सभी लोग भाजपा के सिंबल के लिए होड़ में लगे हुए हैं उसी रोड में सबसे अग्रणी श्रेणी में संजय मेहता का नाम आ रहा है। संजय मेहता काफी चर्चा में है और संजय मेहता का कहना है कि हमारी पकड़ क्षेत्र में बहुत ही जबरदस्त है मैं चुनाव जीतकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और माननीय प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से विधानसभा पहुंचकर पार्टी के झंडे को ऊंचा करूंगा।

       मालूम हो कि औरंगाबाद जिला के दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत चौरी ग्राम निवासी स्वर्गीय अवधेश प्रसाद पेशा से प्राइवेट शिक्षक थे। इनके माता का नाम पार्वती कुवँर जो पेशे से शिक्षिका थी जो तरार स्कूल से रिटायर की इन्हीं के होनहार बेटे संजय मेहता खुद सामाजिक व राजनीतिक सोच के मालिक हैं वह हमेशा समाज से जुड़कर सामाजिक कार्यों को अंजाम देते रहते हैं। उनके इस कार्य को देखकर ही क्षेत्र के लोग इनके दीवाने बन चुके हैं बताया जाता है कि श्री मेहता विज्ञान के पद पर इंटर विद्यालय किसान कॉलेज पौथू में सहायक प्रोफेसर के पद पर काम किया। जो इन्होंने एमएससी मैथ्स से मगध यूनिवर्सिटी बोधगया से पास किया। इनकी सोच हमेशा सकारात्मक दिशा में रहती है। इससे यह साबित होता है कि श्री मेहता का झुकाव राजनीतिक में पूर्व से ही रहा है।

          जिले के राजनीतिक लोगों का कहना है कि उनके परिवार की अहम भूमिका राजनीति में रहती है। यही कारण है कि आज ओबरा विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में श्री मेहता के नाम की चर्चा जोरों पर है सूत्रों के सूत्र से मालूम चला है कि संजय जायसवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओबरा विधानसभा क्षेत्र से सीट के लिए गठबंधन में दावा ठोक रहे हैं ऐसी स्थिति में श्री मेहता का आशीर्वाद संजय जायसवाल और माननीय उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के द्वारा प्राप्त हो चुका है । बताया जाता है कि श्री मेहता अपने क्षेत्र के बहुत ही जुझारू तेजतराज  एवं संघर्षशील व्यक्ति माने जाते हैं। उनकी मेहनत और संघर्ष  के कारण उन्हें भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाया गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष बनते ही  करोना जैसे वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन  लगाई गई लेकिन उस लॉकडाउन में भी ना उन्हें रात लगता था और न हीं दिन 24 घंटा में सिर्फ उन्हें  गरीबों की मदद ऐसी मेहनत के चलते कुछ  समाज के  षड्यंत्र कारीयो ने  षड्यंत्र रच कर उन्हें पार्टी से जिलाध्यक्ष के पद को मुक्त कराने का काम किया । लेकिन ऐसे में भी उन्होंने हार ना मानी और पार्टी के कार्यों में निष्ठा पूर्वक लगे रहे।  उन्हें पार्टी भी उनसे यह उम्मीद करता है कि हमारे झंडे का मान समान बढ़ाएं और लोगों को मदद करेंगे।

     जिला अध्यक्ष के पद को इमानदारी पूर्वक संभालते हुए और आगे बेहतर करने के लिए विधानसभा पहुंचने के प्रयास में जुट गए हैं इन सारी खूबियों को देखते हुए समीकरण के हिसाब से अगर भारतीय जनता पार्टी अपने सिंम्बल पर चुनाव श्री संजय मेहता को लड़ाती है तो जीत सुनिश्चित मानी जा सकती 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.