रिपोर्ट :- वसी खान अमेठी उत्तर प्रदेश
आज हम बात कर रहे हैं एक काले कौव्वे की काला कौआ एक ऐसा पक्षी है, जो बाज़ पर चोंच मारने की हिम्मत करता है, वह बाज़ की पीठ पर बैठता है और उसकी गर्दन पर काटता है, लेकिन बाज़ जवाब नहीं देता ,और न ही कौआ से लड़ता है और न ही कौव्वे पर अपना समय बर्बाद करता है। बस अपने पंख खोलता है और आसमान में ऊँचा उठना शुरू कर देता है। उड़ान जितनी ऊँची होती है, उतना ही मुश्किल होता है ऊपर साँस लेना और फिर आक्सीजन की कमी के कारण कौआ नीचे गिर जाता है....।इसीलिए आज वसी खान राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के समस्त पदाधिकारियों को बताना चाहते हैं कि एक काले कौव्वे की तरह अपना कीमती समय बर्बाद न करें,किसी को आहत न करें, किसी को ठेस न पहुचाएं।बस ईमानदारी,मेहनत और लगन से संगठन के प्रति अपना अपना जन हित का कार्य करें।ठीक उसी प्रकार जिस तरह से एक पक्षी बाज आसमान में उडकर आसमान की बुलंदियों को छूता है, उसी प्रकार से हमारे संगठन के सभी पदाधिकारियों को ऊपर उठना है और आसमान की बुलंदियों को छूना है।
वसी खान-प्रदेश संयुक्त सचिव, उ. प्र.
नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन/नीति आयोग-भारत सरकार।