Type Here to Get Search Results !

शिक्षा और रोजगार हेतु गारंटी योजना पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के पदाधिकारियों द्वारा होगी आन्दोलन-मुमताज़ अहमद

 महान ग्रीक विद्वान प्लेटो के शिक्षा दर्शन को सरकार follow करे, तो देश से बेरोजगारी, गरीबी, स्थानीय अपराध तो कम होंगे ही, भारत 10 वर्षों में विकसित देशों की कतार में शामिल होने लाइक हो सकता...।

राज्य सरकारें भी अपने स्तर से इस vision पर काम कर सकती हैं.... परंतु करेंगी नहीं..।

प्रथम चरण का शिक्षा सह रोजगार इस प्रकार हो:-

इसमे प्राथमिक स्तर पर 8 वीं बाद एक मेगा या राष्ट्रीय या राजकीय परीक्षा हो, और परीक्षा में Fail होने वालों को 4 th grade की नौकरी दी जाए,और
पास होने वालों को 2 साल और पढ़ा कर परीक्षा ली जाए, और अब fail को सेना, पुलिस, क्लर्क वगैरह की नौकरी मिले...।

दुसरा चरण:-

पास को फिर 3 साल padha कर परिक्षा ली जाएगी, fail को BDO level की नौकरी और पास को फिर एजुकेशन..

तीसरा चरण:-

उसके बाद आईएएस लेवल तक.. कहने का मतलब नीचे से पोस्ट भरना, ताकि कोई बेरोजगार न हो.

मेधावी लोगों की सेवा राज्य को मिले..

इस पर एक राष्ट्रव्यापी आन्दोलन की जरूरत है, केन्द्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इसके लिए राजी किया जाना और आन्दोलन करना अति आवश्यक है..

केन्द्र सरकार के vision मे शिक्षा नहीं है, इसलिए आनेवाले नये सरकार से ही आशा करना उचित है.

             मुमताज़ अहमद
           राज्य संगठन सचिव
9931174786/9473430313

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.