राजद कोआथ नगर अध्यक्ष असगर इमाम एवम युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संदीप यादव ने नगर के बस स्टैंड के समीप सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुवे 15 अगस्त के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा तोलन किया। साथ मे ,भोला यादव, ,अंकित कुमार काशीनाथ, अरुण चौधरी,इजहरुल हक,और सभी राजद भाई बंधु नगर वाशी भी वह मौजूद रहे
नगर अध्यक्ष असगर इमाम सभा को संबोधित करते हुवे कहा।
बहुत खुसी की बात है कि कोरोना महामारी के बीच पूरे भारत मे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का जश्न में डूबने के अवसर प्रदान हुवा, जैसे ही दिल्ली के लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री ने झंडा तोलन किया देश की हर गली हर चौराहे ओर शहर कस्बो में खुशी की लहर दौड़ने लगी।
लेकिन आजादी की मूल वातावरण से हम अभी भी काफी दूर है, हम भारत के लोग एक ऐसा भारत का सपना संजोए हुवे है जहाँ धर्म के नाम पर राजनीतिक ना हो। दलितों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान हो। गरीबो को मूलभूत सुविधा मिले, ऒर अवसर से वंचित ना रहे।
हम एक ऐसा भारत चाहते है जहाँ सारे धर्मो का प्रधानता हो, धर्म के नाम पर हत्याए ना हो।
हालांकि भारतीए संविधान में इसका व्याख्या बहुत ही मौलिकता से की गई है, लेकिन जमीनी अस्तर गिरता जा रहा है, हत्याए और बलात्कार जैसे कुकर्म हर दिन अखबार का पाना लहुलिहान करता है, बेरोजगारी हमारे सर का दर्द बन चुका है।अर्थव्यवस्था का हालात और खराब है, शिक्षा के अब अमीरों तक सीमित रह गया है , शिक्षा का निजीकरण से गरीबो के बच्चे ज्ञान से वंचित हो गए है जन जीवन अस्त व्यस्त है, आजाद तो है, लेकिन जैसा वातावरण चाहिये हमे नही लगता वैसा वातावरण अभी हम भारत को दे पाए है,
हमे संकल्पित होना पड़ेगा भ्रस्टाचार के खेलाफ, हत्याए और बलात्कार के खेलाफ,
तथा देश में हो रहे असंवैधानिक गतिविधियों के खेलाफ, अगर आज हम संकल्पित नही हुवे तो हमारे आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ नही करेगी