नन्ही मुंही बच्चियों ने किया मनमोहक नृत्य*
सासाराम, (रोहतास)जिला मुख्यालय सासाराम के कंपनीसराय मुहल्ले के बाल गोपाल बच्चे बच्चियों ने श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मना रहे हैं।श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण को रिझाने के लिए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।"मधुवन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले,राधा कैसे न जले" गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
"गोकुल की राधा चली" गाने पर नृत्य ग्रुप में प्रमुख रूप से माही,कनिष्का कृशु एवं आदित्य,अभिनंदन,शाम्भवी, अंशिका एवं कृति ने काफी आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
नृत्य के बाद बच्चियों द्वारा श्रीकृष्ण लीला पर आधारित नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत किया जो काफी आनंददायक एवं मनमोहक था।