Type Here to Get Search Results !

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव की गाइडलाइन पर किया चर्चा-परिचर्चा*

ओबरा:- ओबरा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बाजितपुर में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता व संचालन शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस दौरान चुनाव संबंधी आयोग के द्वारा जारी किए गए। कोविड-19 महामारी को मद्देनजर में रखते हुए आम चुनाव और उपचुनाव के दिशा निर्देश के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि इस बार के चुनाव में चुनाव आयोग की गाइड लाइन (EC Issues Guidelines for Bihar Election 2020) के मुताबिक मतदान स्थल पर एंट्री गेट पर सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही हाथ साफ करने के लिए वहां सेनेटाइजर, साबुन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। मतदान स्थल पर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी की गई। सोशल डिस्टेसिंग को भी बरकरार रखा जाएगा। इसके लिए वोटिंग स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का मार्क भी बनाए जाएंगे। ऑनलाइन नॉमिनेशन होगा। जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा कर सकते है। हालांकि सशरीर नामांकन का भी विकल्प होगा। लेकिन इसके लिए मात्र 2 लोग साथ जा सकेंगे। नॉमिनेशन के दौरान अधिकतम दो गाड़ी ले जा सकते हैं। साथ ही पब्लिक रैली सोशल डिस्टेसिंग के साथ होगी। इसमें निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी रहेंगे। इस बैठक में मोनू कुशवाहा, बृजमोहन कुमार, हेमंत कुमार, डॉ मुन्ना, शैलेश कुमार, संजीव कुमार, मुन्नी देवी, आशा देवी, कलावती देवी, संध्या देवी, मोनिका देवी, सियादेवी, सुमित्रा देवी, चंद्रावती पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.