विभूतिपुर से संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट
समस्तीपुर, विभूतिपुर) संवाददाता। थाना क्षेत्र के भूसवर पंचायत स्थित कब्रिस्तान के सामने बूढ़ी गंडक नदी मे रविवार को लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवती काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी एवं उसका बायां आंख निकला हुआ था तथा जीभ मुंह से बाहर निकला हुआ था। ऐसा प्रतीत होता था कि युवती की हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसे नदी में फेंक दिया गया हो। सूचना मिलने के उपरांत स्थानीय प्रशासन लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दी। साथ ही छानबीन में जुट गई है।