Type Here to Get Search Results !

मैनाटांड़ पुलिस की सख्ती, तोड़फोड़ व लूट के आरोप में चार युवकों की गिरफ्तारी; क्षेत्र में शांति और निगरानी जारी!*

 _रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर - नरकटियागंज,_ _प०चम्पारण (बिहार)_ 

 _06-12-2025_ 



मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव में 5 दिसंबर की दोपहर करीब 11 बजे मोहम्मद जीशान जुल्फेकार एवं अन्य के फूस-टाटी तथा ईंट-एस्बेस्टस से बने घरों पर एक बड़ी भीड़ ने पहुंचकर तोड़फोड़ की और घर के अंदर रखे चावल, धान सहित कई सामान उठा ले जाने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, भीड़ का नेतृत्व चिउटाहा निवासी शशांक पांडे (पिता स्व. नित्यानंद पांडे) कर रहा था, जिसके साथ 17 नामजद तथा लगभग 100–200 अज्ञात लोग नाजायज मजमा बनाकर पहुंचे थे। पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिए जाने पर मैनाटांड़ थाना कांड संख्या 244/25 दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए जांच और छापेमारी शुरू की।

पुलिस ने इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी शशांक पांडे वह व्यक्ति है, जिसने भीड़ को लेकर घटनास्थल पर पहुँचकर घरों में क्षति पहुँचाने और सामान ले जाने की घटना में अग्रणी भूमिका निभाई। इसके साथ ही अविनाश मिश्रा (पिता प्रफुल्ल मिश्रा, ग्राम धोनी), हरिराज मांझी (पिता स्व. योगेंद्र मांझी, ग्राम चिउटाहा) और रघु मांझी (पिता स्व. लालदेव मांझी, ग्राम चिउटाहा) को भी भीड़ में सक्रिय रूप से शामिल पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपितों की पहचान पीड़ित पक्ष, प्रत्यक्षदर्शियों और जांच के दौरान प्राप्त तथ्यों से सुनिश्चित हुई है।

घटना के बाद चिउटाहा एवं आसपास के क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी हुई है। किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार निगरानी, गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बेतिया पुलिस ने कहा कि अपराध नियंत्रण और लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं तथा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.