_रमेश ठाकुर,_
_रामनगर - नरकटियागंज_ , _प०चम्पारण (बिहार)_
_15 -12-2025_
पटना।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी), बिहार के नए निदेशक के रूप में 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार ने सोमवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के मौके पर विभाग के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद निदेशक अनिल कुमार ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा विभाग की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगी, विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों में रहने वाले लोगों तक।
निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक सुरक्षा और गरीबी उन्मूलन से जुड़ी योजनाओं की सही और समय पर जानकारी आम जनता तक पहुंचना बेहद आवश्यक है। इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के साथ-साथ जमीनी स्तर पर जागरूकता अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाएगा।
उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास रहेगा कि कोई भी पात्र लाभार्थी जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। सरकार और जनता के बीच सेतु के रूप में सूचना विभाग अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएगा।
इस मौके पर विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार सिंह एवं विधुभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यानंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आईएएस अनिल कुमार इससे पूर्व अररिया जिले के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

