_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज,_ _प०चंपारण(बिहार)_
_12-12-2025_
बस्ती। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने जेपी लॉन में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें जिले के न्यायिक, प्रशासनिक व सामाजिक पदाधिकारियों ने व्यापक रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला जज अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपर जिला जज ने अपने संबोधन में स्पष्ट कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा केवल अधिकारों की मांग से नहीं, बल्कि कर्तव्यों के पालन से भी सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि समाज में अधिकारों को लेकर तो जागरूकता दिखाई देती है, लेकिन कर्तव्यों को लेकर अभी भी गंभीरता की कमी है, इसलिए लगातार जनजागरूकता की जरूरत महसूस की जा रही है।
विशिष्ट अतिथि तथा को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने लोगों को भारतीय धर्मग्रंथों से सीख लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्र सदियों से सामाजिक संतुलन, अनुशासन और अधिकारों की रक्षा की शिक्षा देते आए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. कुलदीप मिश्र ने संगठन की अब तक की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण दिया और कहा कि मानवाधिकारों को जनमानस तक पहुँचाने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं।
पूर्व आईएफएस अधिकारी अभय नारायण त्रिपाठी ने मानवाधिकारों से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अधिकारों की सुरक्षा तभी संभव है जब व्यक्ति व्यवहार में नैतिकता और सामाजिक प्रतिबद्धता अपनाए।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, महिला थाना निरीक्षक डॉ. शालिनी सिंह, कुंवर ऐश्वर्या राज सिंह, मजिस्ट्रेट नवीन पांडे, जगदीश्वर प्रसाद सिंह (ओमजी), पुनीत ओझा, रजनीश, डॉ. बी.के. वर्मा, डॉ. आलोक रंजन वर्मा, रोली सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, राकेश गिरि, राघवेंद्र सिंह, प्रमोद ओझा, दुर्गेश ओझा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
प. चंपारण (बिहार) से NHRA के स्टेट सेक्रेटरी रमेश ठाकुर भी विशेष रूप से आमंत्रित थे।
कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंदधर द्विवेदी ने दी।
विभिन्न क्षेत्रों में योगदानकर्ताओं का सम्मान
शिक्षा क्षेत्र में सम्मानित:
हरिशंकर पांडेय, अनिल त्रिपाठी, डॉ. अरविंद मिश्र, सुभाष त्रिपाठी, पंडित मुन्ना शास्त्री (जिला उपाध्यक्ष), शैलेंद्र विक्रम सिंह (भाजपा नेता), शैलेश श्रीवास्तव, संतोष पांडे, नितिन चौबे।
चिकित्सा क्षेत्र में सम्मानित:
डॉ. शिवा, डॉ. अनीता चौधरी, डॉ. बी.के. वर्मा, डॉ. नीरज यादव, विजय कुमार द्विवेदी, राकेश दुबे, डॉ. रंजू कनौजिया (महिला जिला अस्पताल)।
सुरक्षा व कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में सम्मानित:
क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह, विश्वनाथ पांडे, गौरव जयसवाल, दीपक पांडेय, सज्जन यादव समेत कई कार्मिकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया।


