_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज,_
_प०चंपारण(बिहार)_
_07-12-2025_
पटना। बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे नवनिर्मित विधायक आवास एवं विधान सभा अतिथिशाला का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवासों की संरचना, सुविधाओं और समग्र व्यवस्था का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य पर संतोष जाहिर किया।
निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने माननीय अध्यक्ष को आवासों की डिजाइन, ब्लॉकवार व्यवस्था तथा उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि परिसर में शेष बचे कार्यों को अतिशीघ्र पूरा किया जाए तथा जिन कमियों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाए। उन्होंने प्रभारी सचिव को यह भी निर्देशित किया कि नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों को आवास आवंटन की प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ की जाए, ताकि वे निर्बाध रूप से सुविधा प्राप्त कर सकें।
विधान सभा अतिथिशाला के निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रेम कुमार ने कमरे, सुइट, कॉन्फ्रेंस हॉल, डॉर्मेटरी सहित पूरे परिसर की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को अतिथिशाला के बेहतर रख-रखाव तथा सफाई व्यवस्था को हमेशा मानक के अनुरूप बनाए रखने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के अधिकारी, प्रभारी सचिव डॉ. ख्याति सिंह तथा विधानसभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

