Type Here to Get Search Results !

*नौरंगिया थाना क्षेत्र में बच्चों के लिए पुलिस का जन-जागरूकता कार्यक्रम*

_रमेश ठाकुर - बगहा पश्चिम चंपारण_

_दिनांक -03-12-2025_


नौरंगिया थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचरुखा में आज पुलिस अधीक्षक महोदय, बगहा के दिशा-निर्देश पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, सतर्कता, लक्ष्य निर्धारण और जीवन मूल्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करना था।


पुलिस टीम ने बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, गलत संगति से बचाव और भविष्य निर्माण के लिए अनुशासन की महत्ता समझाई। विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बढ़ाने और सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रेरक संदेश भी दिए गए।


कार्यक्रम में थाना प्रभारी नौरंगिया सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने बच्चों से संवाद कर उनके सवालों का जवाब दिया और उन्हें सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने की सलाह दी।विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि किसी भी समस्या में पुलिस हमेशा उनके साथ है और उन्हें निर्भीक होकर अपनी बात रखने की सलाह दी।


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने पुलिस विभाग का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सही दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.