_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज,_ _प०चम्पारण (बिहार)_
_27-11-2025_
बेतिया।
शिकारपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने की सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए ग्राम कटघरवा में बुधवार को एक प्रभावी छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को दो नाली बंदूक (डीबीबीएल गन) के साथ गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर 2025 को शिकारपुर थाना को विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली थी कि कटघरवा निवासी एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए है। इतना ही नहीं, वह उस हथियार का उपयोग कर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना भी बना रहा है। सूचना को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए थाना पुलिस की टीम त्वरित रूप से मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में सावधानीपूर्वक घेराबंदी की।
पुलिस टीम जैसे ही आरोपी सलाउद्दीन पे शेख सरफुद्दीन सा के घर पहुँची, वह पुलिस को देखते ही मौके से भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दौड़कर पकड़ लिया और किसी भी संभावित घटना को होने से पहले ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने घर की विधिवत तलाशी ली, जहाँ कमरे में रखे एक लकड़ी के बक्से से एक डीबीबीएल गन बरामद की गई। पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने हथियार संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, तो आरोपी कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका। इससे स्पष्ट हो गया कि हथियार पूरी तरह अवैध था और गंभीर अपराध की तैयारी से जुड़ा हुआ था।
इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर शिकारपुर थाना में कांड संख्या 1074/25, दिनांक 27/11/25, धारा 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अवैध डीबीबीएल गन बरामद की और कटघरवा निवासी सलाउद्दीन पे शेख सरफुद्दीन सा को गिरफ्तार किया।
बेतिया पुलिस ने कहा कि अवैध हथियारों पर रोक और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है तथा क्षेत्र में शांति और विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी बिना रुके जारी रहेंगी।

