Type Here to Get Search Results !

*हरीनगर शुगर मिल्स में पेराई सत्र शुरू, ईख प्रतियोगिता की घोषणा*

_रमेश ठाकुर - रामनगर (प. चंपारण)_

_दिनांक:- 26-11-2025_


हरीनगर शुगर मिल्स में पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत आज बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना, हवन और आरती के साथ की गई। डोंगा पूजन सहित सभी पूजन पर बैठे मुख्य महा प्रबंधक के पी सिंह ने पेराई सत्र का विधिवत पूजा करवा कर शुभारंभ किया।


मिल प्रशासन ने बताया कि ईख आपूर्ति के दौरान किसानों को आधार कार्ड, बैंक विवरण और मोबाइल नंबर अपडेट रखना अनिवार्य होगा। भुगतान की प्रक्रिया RTGS/NEFT के माध्यम से पूरी की जाएगी। साथ ही ओवरलोड ट्रॉली पर सख्त रोक रहेगी।

इसी बीच हरीनगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने पेराई वर्ष 2026-27 के लिए ईख फसल प्रतियोगिता की भी घोषणा की है। मोहर्रा एवं खण्डी श्रेणी में किसानों को 45,000 रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मिल द्वारा निर्धारित ईख की किस्मों और आधुनिक खेती तकनीक अपनाना आवश्यक होगा।

मिल प्रबंधन ने किसानों से अपील की है कि केवल SMS मिलने पर ही कटाई शुरू करें। जानकारी के अनुसार कटाई के 24 घंटे बाद ईख के वजन में 2.72%, 48 घंटे बाद 4.54% और 72 घंटे बाद 7.27% तक की कमी दर्ज की जाती है। इसलिए ताज़ी, साफ-सुथरी, बिना जलाई गई और सही किस्म की ईख की आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं।मिल ने किसानों से सभी नियमों का पालन कर समय पर उच्च गुणवत्ता वाली ईख उपलब्ध कराने की अपील की है।


कार्यक्रम में चीफ जनरल मैनेजर के साथ जनरल मैनेजर(फाइनेंस) गोपीचंद चाणक्य,जनरल मैनेजर (फॉर्म) मनन सिंह,जनरल मैनेजर (केन)मिस्टर शर्मा,जनरल मैनेजर (TEC), जनरल मैनेजर (TEC&ARO),ACM विनय मिश्रा, ACM अभय झा,ACM अशोक शुक्ला, केन शुगर वेलफेयर ऑफिसर राजेंद्र मिश्रा, C.C.O सगीर अहमद, संजय मिश्रा,सुमन कुमार सुमन, डॉ० मनीष शुक्ला,सुशील श्रीवास्तव,मनोज सिंह,संजय पांडे,मनोज पांडे,शिशिर जी,श्री सहजानंद चौधरी(गुरवलिया बंदोबस्ती),वीरेंद्र कुमार(खोड़ा),राजेश शर्मा, महान समाजसेवी राणा विजय सिंह (चूड़िहरवा),बुलबुल सिंह,अरविंद कुमार राय(बिलासपुर),भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुकर राय,राय राजेश शर्मा,राय त्रिपुरारी शर्मा,पूर्व विधायक राम प्रसाद यादव(बलुआ बख़राहा),सचिन सिंह(कठसिकड़ी),प्रमोद सिंह,विजय गिरी(हरपुर),विजय कुमार पांडे(किसान भूषण, बड़निहार)उर्फ आलू पांडे, शेख़ मुसन्निफ़(पूर्व मुखिया),श्री राघवेंद्र पाठक(चमुआ),फैयाज अहमद, डॉ किरण शंकर झा , मोहन श्रीवास्तव(बैकुंठवा सिकटा बेलवा), रामायण यादव (पलिया),इंद्रभूषण सिंह(भावल), M.C.C सौरव कुमार सिंह,अफसर इमाम(मुखिया),धनु ध्वज सिंह(घोड़ाघाट खैरहनी) सहित हजारों गणमान्य किसान लोग उपस्थित रहे।


कुछ किसानों ने मुख्य महा प्रबंधक तथा जनरल मैनेजर मनन सिंह से जनहित में अनेकों समस्याओं पे कुछ मांग किया तथा आगामी दिनों में सुधार करने की सलाह दिया,जिसपर संपूर्ण मिल प्रबंधक ने हर संभव सुधार करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.