_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज,_
_प०चम्पारण(बिहार)_
_23-11-2025_
रामनगर। शुक्रवार को रामनगर शहर के मुख्य बाजार, स्टेशन रोड और बस स्टैंड क्षेत्र में भीषण जाम लग गया, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की स्थिति सुबह से लेकर दोपहर तक बनी रही। शादी के सीज़न में बाहर से आने वाली बड़ी-बड़ी गाड़ियों, बारात वाहनों और ट्रकों के शहर में प्रवेश करने से ट्रैफिक पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही और सड़कों पर फैले अतिक्रमण ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया। सड़क के दोनों ओर दुकानों का फैलाव, ठेले-खोमचे और मनमाने तरीके से खड़ी की गई चारपहिया गाड़ियां जाम का प्रमुख कारण बनीं। कई जगहों पर तो इतना बुरा हाल था कि लोग अपनी मोटरसाइकिल तक मोड़ नहीं पा रहे थे।
स्कूल से लौट रहे बच्चों की बसें और दफ्तर जाने वाले कर्मचारी घंटों जाम में फंसे रहे। कई मरीजों को ले जा रहे वाहन भी जाम में अटक गए, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने बताया कि जाम की वजह से ग्राहक दुकानों तक पहुंच नहीं पाए और कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ। बाजार में खरीदारी करने आए लोग मजबूर होकर आधे रास्ते से ही वापस लौट गए।
राहगीरों का कहना है कि प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई न होने से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्षों से अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल औपचारिकताएं होती रही हैं, पर असली समाधान अब तक नहीं निकल पाया। लोगों ने जिले के अधिकारियों से बाजार क्षेत्र में नो-पार्किंग लागू कराने, अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।
फिलहाल प्रशासन ने दावा किया है कि शादी के सीज़न में भीड़ को नियंत्रित करने और बड़ी गाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जल्द की जाएगी।
