Type Here to Get Search Results !

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी निर्देश — त्योहारों में सुरक्षा रहे सर्वोच्च प्राथमिकता*

_रमेश ठाकुर - बगहा पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 11-10-2025_


आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक, बगहा श्री सुशांत कुमार सरोज (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में पुलिस जिला बगहा के पुलिस सभागार में जिला स्तरीय मासिक अपराध गोष्ठी (सितंबर-2025) का आयोजन किया गया।


बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), लाईन पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक बगहा, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बगहा, रामनगर), पुलिस निरीक्षक अंचल, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के समय पर निष्पादन, नियमित गश्ती एवं वाहन जांच, निरोधात्मक कार्रवाई, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन के त्वरित निष्पादन, अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापेमारी, डायल-112 की तत्परता, CCTNS कार्यप्रणाली, एवं आगामी दीपावली और छठ पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


इसके अतिरिक्त मद्यनिषेध अभियान के तहत निरंतर छापेमारी जारी रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सितंबर माह के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें लंबित कांडों का निष्पादन, वारंटों की तामीली, बालू खनन पर कार्रवाई और गश्ती व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया।


मूल्यांकन में बगहा अनुमंडल के अंतर्गत प्रथम स्थान पे थानाध्यक्ष धनहां को, द्वितीय स्थान पे थानाध्यक्ष चौतरवा को तथा तृतीय स्थान पे थानाध्यक्ष भैरोगंज को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।


वहीं रामनगर अनुमंडल के अंतर्गत प्रथम स्थान पर थानाध्यक्ष रामनगर,द्वितीय स्थान पर थानाध्यक्ष लौकरिया तथा तृतीय स्थान पर थानाध्यक्ष बथवरिया को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।


सितंबर माह में बगहा पुलिस ने अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। इस अवधि में कुल 354 गिरफ्तारियाँ की गईं — जिनमें 204 कांड से संबंधित और 150 वारंट में गिरफ्तारी शामिल हैं।वाहन जांच अभियान के तहत ₹40,06,300 का चालान वसूला गया। वहीं मद्यनिषेध अभियान में 1211.15 लीटर शराब की बरामदगी एवं 1828.91 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।वारंट निष्पादन में भी पुलिस ने सक्रियता दिखाई — BW–854, NBW–1138 और कुर्की–16 मामलों का निष्पादन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.