Type Here to Get Search Results !

*डॉ. अमित रंजन ने की भागलपुर समागम की घोषणा, देशभर के वेब पत्रकार होंगे शामिल*

 


_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 12-10-2025_


वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ निवास में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने की। इस दौरान संगठन के विकास, आगामी कार्यक्रमों और डिजिटल पत्रकारिता के विस्तार को लेकर कई अहम प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई।

*“डिजिटल पत्रकारिता का यह दौर संगठन की एकता और संघर्ष का परिणाम” — आनंद कौशल*


राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि आज WJAI डिजिटल पत्रकारों की सबसे सशक्त और मान्यता प्राप्त आवाज़ बन चुका है। यह संगठन के संघर्ष, समर्पण और एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंकज प्रसून के नेतृत्व में ‘डिजिटल भारत समिट 2025’ का सफल आयोजन संगठन की ऐतिहासिक उपलब्धि है।

उन्होंने बैठक की मेजबानी के लिए दिल्ली कमेटी और विशेष रूप से कुणाल भगत की सराहना की और कहा कि ऐसे समर्पित सदस्य संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

*भागलपुर में होगा वेब मीडिया समागम और स्थापना दिवस समारोह*


राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने बताया कि आगामी 27 और 28 दिसंबर 2025 को बिहार के भागलपुर (अंग प्रदेश) में “वेब मीडिया समागम एवं स्थापना दिवस समारोह” आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन अंग प्रदेश की लोककला और शिल्प के साथ डिजिटल पत्रकारिता के भविष्य पर सार्थक विमर्श का मंच बनेगा। देशभर से वेब पत्रकार, राजनीतिक हस्तियाँ, शिक्षाविद् और मीडिया जगत की प्रमुख हस्तियाँ इस आयोजन में शामिल होंगी।



*प्रदेश इकाइयों को सक्रिय करने और सदस्यता अभियान तेज करने पर जोर*


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लीना ने कहा कि संगठन की शक्ति उसके राज्यों और जिलों की सक्रिय इकाइयों में निहित है। उन्होंने सभी प्रदेश अध्यक्षों से सदस्यता अभियान को गति देने और नई प्रतिभाओं को जोड़ने का आह्वान किया ताकि डिजिटल पत्रकारिता को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाया जा सके।



*सदस्यता सर्टिफिकेट और आईकार्ड वितरण की प्रक्रिया होगी तेज*


राष्ट्रीय सचिव मधूप मणि “पिक्कू” ने बताया कि पंजीकृत सदस्यों को शीघ्र आईकार्ड और सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के लिए वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव “अंजान” को अधिकृत किया गया है। यह प्रस्ताव कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से पारित हुआ।



*वित्तीय पारदर्शिता और डिजिटलीकरण पर चर्चा*


कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार ने संगठन की आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वित्तीय पारदर्शिता और जिम्मेदारी WJAI की कार्यप्रणाली का मूल सिद्धांत है।

वहीं कार्यालय सचिव अकबर इमाम ने सदस्यों की रिन्यूअल प्रक्रिया और संगठन के दस्तावेजों के डिजिटलीकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।



*पदाधिकारियों को सौंपे गए संगठनात्मक दायित्व*


बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश इकाइयों के पदाधिकारियों को भागलपुर समागम से पहले नए सदस्यों को जोड़ने और कोष वृद्धि के लिए विशेष दायित्व सौंपे गए।



*दिल्ली टीम का सम्मान*


दिल्ली कमेटी की ओर से कुणाल भगत ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर किया और संगठन द्वारा मिले विश्वास के लिए आभार प्रकट किया।



*बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी*


बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लीना, राष्ट्रीय सचिव मधूप मणि “पिक्कू”, कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, कार्यालय सचिव अकबर इमाम, दिल्ली अध्यक्ष पंकज प्रसून, कुणाल भगत, चंदन कुमार, विवेक यादव, अमित शाकेर, अमित कुमार सिंह, रौशन श्रीवास्तव, इमरान खान, तथा प्रभा साक्षी ग्रुप से हिमांशु गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।



*WJAI का लक्ष्य — डिजिटल पत्रकारों को संगठित कर अधिकार और पहचान दिलाना*


बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि WJAI आने वाले समय में डिजिटल पत्रकारों को न केवल सशक्त बनाएगा, बल्कि उन्हें कानूनी, सामाजिक और पेशेवर सुरक्षा प्रदान करने के लिए नई नीतियों पर भी कार्य करेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.