Type Here to Get Search Results !

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने तीन घंटे में आरोपी को दबोचा*

_विशेष संवाददाता-पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 29-10-2025_


चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया राय गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और महज तीन घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे चनपटिया थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पोखरिया राय गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण, बेतिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) और एफएसएल टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नरेंद्र चौधरी, पिता स्वर्गीय कृष्णा चौधरी, निवासी पोखरिया राय वार्ड नंबर-12, को तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है।


पुलिस ने बताया कि चनपटिया थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।बेतिया पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की जांच में सहयोग करें।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि “लोक व्यवस्था के संधारण में बेतिया पुलिस सर्वोत्कृष्ट स्तर पर प्रतिबद्ध है।”

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.