Type Here to Get Search Results !

*लौरिया पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा बोले — और भी बड़े खुलासे होंगे!*

 


 _रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज,_ 

 _प०चंपारण(बिहार)_ 

 _17-10-2025_ 


बेतिया। पश्चिम चंपारण पुलिस ने आगामी चुनाव को देखते हुए अवैध हथियार एवं शराब कारोबार पर सख्त रुख अपनाते हुए लौरिया थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण, बेतिया को प्राप्त हुई गुप्त सूचना के आधार पर लौरिया थाना के कंधवलिया गांव में छापेमारी की गई, जहां से दो व्यक्तियों को अवैध हथियार और भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

एसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने कंधवलिया निवासी दीपक पटवा के घर पर विधिवत छापेमारी की। छापे के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, नौ खोखा तथा 92 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। मौके से दीपक पटवा एवं उसके सहयोगी हरीश कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी दीपक पटवा, पिता ओमप्रकाश पटवा, ग्राम कंधवलिया ब्रह्मस्थान थाना लौरिया, तथा हरीश कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह, पिता बुचन कुमार सिंह, ग्राम सीतापुर थाना लौरिया, जिला पश्चिम चंपारण बेतिया के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लौरिया थाना कांड संख्या 328/25 दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और सम्भावना है कि शराब एवं हथियार तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क की भी जानकारी सामने आएगी। पुलिस का कहना है कि चुनाव पूर्व क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

पश्चिम चंपारण पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.