_रमेश ठाकुर– पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक : 18-10-2025_
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों की बरामदगी के उद्देश्य से पश्चिम चंपारण पुलिस द्वारा लगातार विशेष जांच एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण, बेतिया के निर्देशन पर गौनाहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर मंगुराहा गांव के आगे पंडई नदी किनारे सैनिक रोड पर वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान युवक के पास से एक बैग में रखा 12.320 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा), एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, तथा एक जिंदा गोली बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक विधि विरुद्ध बालक है जो नेपाल की ओर से मोटरसाइकिल (नेपाली नंबर की पल्सर बाइक) से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था।इस संबंध में गौनाहा थाना कांड संख्या–150/25 दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पश्चिम चंपारण पुलिस ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण, एवं अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान और भी तेज़ किया जाएगा।बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण में सदैव तत्पर है।

