Type Here to Get Search Results !

*रामनगर पुलिस की शानदार सफलता, दो तस्कर गिरफ्तार*

_रमेश ठाकुर - रामनगर पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 14-10-2025_



बगहा जिले में विशेष वाहन जांच अभियान के तहत रामनगर थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बार फिर प्रभावशाली कार्रवाई की है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर लौरिया–सवैया मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें एक ई-रिक्शा से 3.1 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

थानाध्यक्ष रामनगर ने तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित कर तत्काल कार्रवाई का नेतृत्व किया। ई-रिक्शा की तलाशी के दौरान पुलिस ने गांजा के पैकेट छिपे हुए पाए। इस कार्रवाई में ई-रिक्शा चालक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ जारी है, जिससे मामले की पूरी गुत्थी सुलझाई जा सके।

बरामद गांजा और वाहन को पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया और अवैध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए रामनगर पुलिस लगातार सक्रिय है। उनकी यह सफलता नशा तस्करों के लिए सख्त चेतावनी है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का संदेश देती है।


रामनगर पुलिस की इस शानदार कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस पूरी तरह सजग, निडर और प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.