_रमेश ठाकुर,_
_रामनगर - नरकटियागंज,_ _प०चम्पारण (बिहार)_
_14-10-2025_
बेतिया/कंगली। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए पश्चिम चंपारण जिले में अपराध नियंत्रण एवं अवैध आर्म्स, मादक पदार्थ व शराब की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सघन वाहन जांच और छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत कंगली थाना पुलिस ने रविवार की शाम एक बड़ी सफलता अर्जित की।
दिनांक 13 अक्टूबर 2025 की संध्या थानाध्यक्ष कंगली को गोपनीय सूचना मिली कि नेपाल से एक फोर्ड फिगो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL12CB1755) के जरिये गांजा की बड़ी खेप भारत में प्रवेश करने वाली है। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष कंगली चुनाव प्रतिनियुक्त एफ.एस.टी. टीम एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ सिंधवलिया ग्राम के समीप घोड़ासहन कैनाल पुल पर वाहन जांच करने पहुंचे।
कुछ ही देर में संदिग्ध फोर्ड फिगो कार दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक घबराकर गाड़ी घुमाकर भागने लगा। पुलिस दल ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया। दबाव बढ़ने पर चालक एवं साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा गया कुल 80.650 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ। पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है तथा कंगली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर दबिश जारी कर दी है। पुलिस का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर जिले में ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और किसी भी हालत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।


