Type Here to Get Search Results !

*DGP विनय कुमार IPS और रोटरी वर्ल्ड प्रेसिडेंट शेखर मेहता की मौजूदगी में 3000 निदेशक/प्राचार्य सम्मानित*

_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 14-09-2025_


पटना के ऐतिहासिक रवीन्द्र भवन सभागार में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 14 सितम्बर 2025 को 13वां शिक्षक सम्मान समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने की।


इस समारोह का उद्घाटन डीजीपी विनय कुमार IPS, रोटरी वर्ल्ड प्रेसिडेंट 2021-22 शेखर मेहता, आईजी विकास वैभव तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर बिहार के 38 जिलों से आए 3000 निदेशकों और प्राचार्यों को शिक्षा एवं समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह ने पूरे राज्य के शिक्षकों के समर्पण और कड़ी मेहनत को नई पहचान दी।


अपने संबोधन में डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि निजी विद्यालयों का उत्कृष्ट कार्य भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में निजी विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मजबूत आधार मिला है। उन्होंने कहा, “हर शिक्षक का कर्तव्य है कि वह सभी बच्चों को समान दृष्टि से देखे और ईमानदारी से शिक्षा दे। निजी विद्यालय इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं, इसके लिए मैं एसोसिएशन और उससे जुड़े 25,000 विद्यालयों को बधाई देता हूँ।”


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी वर्ल्ड प्रेसिडेंट शेखर मेहता ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि इंडियन ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के तहत बिहार में 500 लाइब्रेरी प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में संचालित की जाएंगी।

आईजी विकास वैभव ने कहा कि निजी विद्यालय समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और सभी वर्ग के लोग अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में भेज रहे हैं। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने एसोसिएशन द्वारा देश भर में शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा की सराहना की।


एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने शिक्षकों को “ज्ञान और मूल्यों का पथप्रदर्शक” बताते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता समाज की प्रगति की आधारशिला है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि एसोसिएशन ने स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर प्री-स्कूल शिक्षकों के लिए 15 दिन का विशेष प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया है, जिसके माध्यम से प्रमाणित शिक्षक तैयार होंगे।


इस मौके पर उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष फरजाना शकील, तेलंगाना के अध्यक्ष एस.एन. रेड्डी, झारखंड के सचिव तौसीफ हुसैन, उत्तर प्रदेश के साबिर हुसैन, श्याम नारायण कुमार, देवानंद झा, आफत रहमान, डॉ. उमेश प्रसाद, मौसमी, डॉ. हरेंद्र सिंह और पंकज किशोर सिंह सहित अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया।


कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यालय सचिव फौजिया खान ने किया और अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.