Type Here to Get Search Results !

*मंजूबाला पाठक बनीं दावेदारी का चेहरा, सीट पर बढ़ी हलचल*

_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:-14-09-2025_


बिहार में चुनावी बयार तेज हो चुकी है। दलों के बीच सीटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस भी इस बार अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में है। राहुल गांधी की हालिया रैली और पार्टी नेताओं की सक्रियता से यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस चुनावी तैयारी में पीछे नहीं रहना चाहती।


नरकटियागंज विधानसभा सीट इस बार कांग्रेस के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। वोटर्स का रुझान, जातिगत समीकरण और कार्यकर्ताओं की अच्छी संख्या इस सीट को कांग्रेस के लिए मुफीद बना रहे हैं। ऐसे में पार्टी को उम्मीदवार के चयन में काफी सोच-समझ कर कदम उठाना होगा।

*दावेदारों की पहली कतार*


पूर्व विधायक विनय वर्मा का नाम चर्चा में है। हालांकि, उनके पिछले कार्यकाल की छवि और बढ़ती उम्र उनके लिए चुनौती साबित हो सकती है। युवा मतदाता अब नए चेहरे की तलाश में हैं और यही वजह है कि वर्मा के पक्ष में लहर कमजोर दिख रही है।


अनुराग सिंह का नाम भी दावेदारों की सूची में है, मगर उनकी पहचान कांग्रेस से गहरी नहीं रही। चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि उनका बैकग्राउंड भाजपा से जुड़ा रहा है। ऐसे में पार्टी की कोर टीम शायद उन पर ज्यादा भरोसा न करे।


*मंजूबाला पाठक बनीं सुर्खियों का केंद्र*


तीसरा और सबसे चर्चित नाम मंजूबाला पाठक का है। वे लगभग 15 वर्षों से महिला सशक्तिकरण अभियान चला रही हैं। महिला न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ सक्रिय रही हैं और जनहित के मुद्दों पर उनके कार्य अक्सर मीडिया में जगह पाते रहे हैं।


उनकी सबसे बड़ी ताकत महिला मतदाताओं में मजबूत पकड़ है। इसके अलावा उनके ससुर बाबूमन पाठक कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं, जिससे ब्राह्मण मतदाताओं में भी उनका प्रभाव गहरा है। कांग्रेस की "महिला न्याय" और "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" जैसी अभियानों से भी उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है।


*दिलचस्प होगी चुनावी जंग*


नरकटियागंज सीट पर कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाएगी, यह अभी साफ नहीं है। लेकिन मंजूबाला पाठक का नाम पार्टी के भीतर और बाहर सबसे ज्यादा चर्चा में है। कांग्रेस के लिए यह सीट नाक का सवाल बन चुकी है।


इस बार मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है। कांग्रेस को ऐसा उम्मीदवार उतारना होगा जो न केवल जनता के बीच स्वीकार्य हो, बल्कि भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देने की क्षमता भी रखता हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.