Type Here to Get Search Results !

*बेतिया पुलिस ने फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार*



रमेश ठाकुर 

रामनगर - नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार)

29-08-2025


बेतिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी कराने वाले एक सक्रिय गिरोह का उद्भेदन किया है। शादी कराने के नाम पर लोगों को ठगने वाले इस गिरोह में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे। पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेतिया और बगहा इलाके में गिरोह सक्रिय है, जो पढ़ी-लिखी लड़कियों से शादी कराने का झांसा देकर अपने ही गिरोह की महिलाओं की शादी इच्छुक व्यक्तियों से करा देता था। शादी के बाद ये महिलाएं पति के घर जाकर कुछ दिन रहतीं और फिर घर से कीमती सामान लेकर फरार हो जातीं। इतना ही नहीं, कभी-कभी गिरोह भोली-भाली महिलाओं को भी शादी के नाम पर ठगकर मोटी रकम ऐंठ लेता और उन्हें देह व्यापार में धकेल देता था।


वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सादे लिबास में कार्रवाई करते हुए मैनाटांड रामपुरवा बेलवाडीह मंदिर में चल रही एक शादी के दौरान ही गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ लिया।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है –


1. अली अहमद पिता मकीम मियाँ, ग्राम बौधवरवा, थाना मैनाटांड, जिला पश्चिम चंपारण (बेतिया)



2. नंद किशोर राम पिता ललन राम, ग्राम चिउटांहा, थाना चिउटहा, जिला पश्चिम चंपारण (बगहा)



3. राजा पाण्डेय पिता ओंकार पाण्डेय, ग्राम नंदपुर शिकारपुर, थाना शिकारपुर, जिला पश्चिम चंपारण (बेतिया)



4. उमेश राम पिता चंद्राम साकिम, ग्राम बहुअरी देवराज, थाना रामनगर, जिला पश्चिम चंपारण (बगहा)



5. मनोज शाह पिता सीताराम शाह, ग्राम धर्मपुर तानसिकता, जिला पश्चिम चंपारण (बेतिया)



6. कुसुम खातून पति मनोज शाह, ग्राम धर्मपुर तानसिकता, जिला पश्चिम चंपारण (बेतिया)



7. बिभा देवी पति कमलेश राय, ग्राम बढ़िया, थाना पातेपुर, जिला वैशाली



8. तेतर देवी पति बिनोद यादव, ग्राम बिंवलिया, थाना शिकारपुर, जिला पश्चिम चंपारण (बेतिया)



9. सरोज देवी पति कीरानी यादव, ग्राम नवता मधुबनी, थाना फेनहरा, जिला पूर्वी चंपारण (मोतिहारी)




गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल और 1 बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ मैनाटांड थाना में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अपराध और ठगी के ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.