Type Here to Get Search Results !

*पश्चिम चंपारण: धनहा थाना पुलिस ने एक ही दिन में 211 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब बरामद की, तीन गिरफ्तार*

रमेश ठाकुर

रामनगर – नरकटियागंज, प० चम्पारण (बिहार)

21 अगस्त 2025


बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब की तस्करी और खपत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना पुलिस ने 21 अगस्त को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

धनहा थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई ने पुलिस की सतर्कता और चुस्ती को एक बार फिर साबित कर दिया। जानकारी के अनुसार, थाना पुलिस ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग छापेमारी अभियान चलाए और कुल 211 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त की।


🔹 पहली कार्रवाई

धनहा थाना कांड संख्या 258/25 के तहत पुलिस ने बाँध के पास छापेमारी की। इस दौरान 70 लीटर (लगभग 500 बोतल) विदेशी शराब बरामद की गई।



🔹 दूसरी कार्रवाई

धनहा थाना कांड संख्या 260/25 में पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 128 बोतल (प्रत्येक 180 ml) यानी कुल 23.040 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इसके साथ ही पुलिस ने एक विटारा ब्रेज़ा गाड़ी (BR-22 DK-7224) भी जब्त की।


🔹 तीसरी कार्रवाई

धनहा थाना कांड संख्या 261/25 में पुलिस ने 118 लीटर (110 ml की बड़ी मात्रा) विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान एक कार (DL-1C-AE-4508) को भी ज़ब्त किया गया।


इन तीनों छापेमारियों के दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है—

i) रूपेश कुमार

ii) श्याम कुमार, ग्राम – जलसी, थाना – सहयारा, जिला – सीतामढ़ी

iii) लालबाबू कुमार, पिता – प्रकाश महतो, निवासी – बथनाहा, जिला – सीतामढ़ी


पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये तीनों आरोपी लंबे समय से अवैध शराब की आपूर्ति से जुड़े हुए थे और जिले में शराब की तस्करी का नेटवर्क चला रहे थे। फिलहाल तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


धनहा थाना पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लगातार कार्रवाई से शराब तस्करों पर लगाम लगेगी और शराबबंदी कानून को और मजबूती मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.