Type Here to Get Search Results !

*बगहा के लाल संदीप कुमार ने NEET 2025 में रच दिया इतिहास,क्षेत्र हुआ गौरवान्वित!*

 


 _रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर - नरकटियागंज,_ _प०चम्पारण (बिहार)_ 

 _18-06-2025_ 



बगहा, बिहार – शिक्षा और परिश्रम की मिसाल पेश करते हुए सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल (बैच 2021) के होनहार छात्र संदीप कुमार ने NEET 2025 परीक्षा में All India Rank (AIR) 2992 और कैटेगरी रैंक 1083 प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे बगहा क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि विशेष रूप से इसलिए भी सराहनीय है क्योंकि संदीप जैसे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र चंपापुर गोनौली के रहने वाले हैं, जहां अब भी उच्च शिक्षा के संसाधन सीमित हैं।


संदीप वर्तमान में देश के 22 एम्स में से 10 एम्स में से किसी एक प्रतिष्ठित संस्थान में नामांकन लेने के योग्य हो गए हैं। यह उपलब्धि स्वयं में बगहा जैसे कस्बाई क्षेत्र के लिए एक गौरव का क्षण है, जहां से निकलकर कोई युवा राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल परीक्षा में इतनी शानदार सफलता प्राप्त करे।


संदीप के पिता श्री मोहनलाल प्रसाद, एक साधारण किसान हैं और माता श्रीमती रमनी देवी एक गृहिणी हैं। संदीप की इस कामयाबी ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत इच्छाशक्ति, कठोर परिश्रम और माता-पिता के आशीर्वाद से कोई भी बाधा पार की जा सकती है।


संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय परिवार को देते हुए कहा, “मेरी इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता की तपस्या, शिक्षकों का मार्गदर्शन और मेरे परिवारजनों का सहयोग सबसे बड़ा आधार रहा है।”


इस अवसर पर सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री सौरभ के. स्वतंत्र ने भावी डॉक्टर संदीप को बधाई देते हुए कहा- “संदीप की यह सफलता बगहा और चंपारण के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वह दिखाता है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता।”


विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा स्वधा, निदेशक प्रमोद कुमार गुप्ता, एवं अन्य शिक्षकों ने भी संदीप को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


यह सफलता सिर्फ संदीप की नहीं, बल्कि उन सभी छात्रों की है जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को साकार करने का जज़्बा रखते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.