Type Here to Get Search Results !

*सरकारी कार्य में बाधा: पुलिस ने दिखाई सख्ती, दोषियों पर कसा शिकंजा*

_रमेश ठाकुर - बगहा(पश्चिम चंपारण)_

_दिनांक:- 15-05-2025_


बीती देर रात्रि नवलपुर थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब नवलपुर थाना पुलिस ने वांछित अभियुक्त प्रभु चौधरी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम जैसे ही आरोपी को पकड़ने पहुंची, वैसे ही प्रभु चौधरी एवं उसके परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया।


विरोध ने देखते ही देखते झड़प का रूप ले लिया, जिसमें कुछ पुलिस पदाधिकारियों को हल्की चोटें भी आईं। पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए संयम बरता और किसी बड़ी घटना को टालने में सफल रही। घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।


उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पुनः कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस पर हमले एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एक पृथक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में शांति एवं कानून का राज बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में बाधा डालने की कोशिश करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.