_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 01-06-2025_
पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह एवं बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने चंपारण दौरे के तहत नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण इलाकों में मिलन-जुलन कार्यक्रम आयोजित कर आमजन से संवाद किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय की अनुपलब्धता को लेकर अपनी चिंता जताई।
जनता की इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए एपी पाठक ने इसे संज्ञान में लिया और आश्वासन दिया कि वे पटना और दिल्ली में संबंधित वरीय अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई का प्रयास करेंगे।
एपी पाठक ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की रीढ़ होते हैं, और नरकटियागंज को इस दिशा में सशक्त करने के लिए वह सतत प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनके विज़न में नरकटियागंज के लिए एक आधुनिक स्टेडियम का निर्माण और एक उच्चस्तरीय नर्सिंग कॉलेज की स्थापना शामिल है।
बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से वर्षों से समाज के पिछड़े, दलित और जरूरतमंद वर्गों की सेवा कर रहे एपी पाठक ने युवाओं को सेना एवं देश सेवा की प्रेरणा दी और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
दौरे के दौरान उन्होंने नरकटियागंज के एक जरूरतमंद परिवार की चिकित्सा सहायता के लिए बेतिया में प्राधिकृत अधिकारियों से समन्वय कर तत्काल मदद पहुंचाने का भी प्रयास किया।
ज्ञात हो कि एपी पाठक ने पूर्व में नरकटियागंज सशस्त्र सीमा बल कैंप की स्थापना और रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका क्षेत्र से यह जुड़ाव पूर्णतः गैर-राजनीतिक है, जो उनके क्षेत्रवासियों के प्रति आत्मीयता और समर्पण को दर्शाता है।
संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "सेवा समाज की संस्कृति है, जिसे केवल राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। हमारे संस्कार और मानवीय मूल्य ही देश सेवा की भावना को जन्म देते हैं।"
एपी पाठक ने विश्वास जताया कि ईश्वर और जनता के आशीर्वाद से वे अपने विज़न को साकार कर नरकटियागंज को राज्य ही नहीं, देश स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करेंगे।
