Type Here to Get Search Results !

*मंजूबाला पाठक की अगुवाई में कांग्रेस ने दिखाई महिला सशक्तिकरण की नई दिशा*

 


_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 19-06-2025_



बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजूबाला पाठक के नेतृत्व में नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के एक दलित बस्ती में "माई बहन योजना" को लेकर एक संगोष्ठी और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री एवं माई बहन योजना की पर्यवेक्षक रेशमा जाफरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।



कार्यक्रम के दौरान रेशमा जाफरी ने माई बहन योजना की विशेषताओं और उद्देश्य को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वच्छता और स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर बनाई गई है, जो आने वाले समय में कांग्रेस की महत्वपूर्ण सामाजिक योजनाओं में से एक होगी।


इस मौके पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व अध्यक्ष और जननायक राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया। केक काटकर उन्हें याद किया गया और माई बहन योजना को हर वर्ग तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।


कांग्रेस नेत्री मंजूबाला पाठक ने कहा कि आने वाले दिनों में चंपारण के सभी विधानसभा क्षेत्रों में "उड़ान योजना" के अंतर्गत सेनेटरी पैड निर्माण इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी, जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और महिलाओं के बीच स्वच्छता से जुड़ी जागरूकता भी फैलेगी।


कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उपस्थिति रही। यह आयोजन सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


ज्ञात हो कि मंजूबाला पाठक लगातार नरकटियागंज व चंपारण क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से दलित, गरीब एवं वंचित वर्गों के बीच सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.