_रमेश ठाकुर_
_रामनगर - नरकटियागंज_ _प०चम्पारण (बिहार)_
_21-06-2025_
प०चंपारण: पूर्व नौकरशाह और बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक इन दिनों चंपारण के दौरे पर हैं, जहां वे नरकटियागंज और बगहा विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान की दिशा में कदम उठाए।
दिनांक 19 जून को एपी पाठक ने बेलवा, ठाकुरटोला, मालदा और बगहा के सुदूर क्षेत्रों का दौरा किया। ठाकुरटोला में स्थानीय युवाओं द्वारा स्कूल फंड में अनियमितता का मामला उठाया गया, जिस पर उन्होंने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर जांच करवाने का आग्रह किया।
मालदा में सड़क और पुलिया की जर्जर स्थिति की जानकारी मिलने पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात कर शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। बेलवा गांव में मिश्रा परिवार में एक व्यक्ति के निधन पर पहुंचकर उन्होंने श्राद्ध कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की।
बगहा के दूरदराज क्षेत्रों में भी उन्होंने बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इसके साथ ही, जिले के अन्य हिस्सों से आए सैकड़ों लोगों से अपने आवास पर मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और यथासंभव समाधान भी सुनिश्चित किया।
ज्ञात हो कि एपी पाठक पिछले डेढ़ दशक से लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में लगे हैं। वे इस माह चंपारण में तीसरी बार जनसंपर्क कार्यक्रम कर रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय जनता में उनके प्रति विश्वास और उत्साह देखने को मिल रहा है।