Type Here to Get Search Results !

*कम मतदान वाले क्षेत्रों में चला जागरूकता का संदेश, निकली पदयात्रा*

_रमेश ठाकुर - बगहा (पश्चिम चंपारण)_

_दिनांक:- 24-06-2025_


मुख्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार तथा अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी श्री गौरव कुमार (भा.प्रा.से.) के नेतृत्व में 04-बगहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु एक विशेष स्वीप (SVEEP - Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे मतदान केंद्रों पर जागरूकता बढ़ाना था जहाँ पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान न्यूनतम मतदान दर्ज किया गया था। इसी आलोक में आज स्वीप कैलेंडर के प्रथम कार्यक्रम के तहत एक भव्य मैराथन पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा सामुदायिक भवन पुस्तकालय रतनमाला से प्रारंभ होकर आस-पास के मतदान केंद्रों और राजकीय मध्य विद्यालय, मलपुरवा तक पहुंची। इस दौरान स्थानीय मतदाताओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।


पदयात्रा के दौरान महिला एवं युवा वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है। ऐसे पात्र नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे अपने आवश्यक कागजात के साथ संबंधित बीएलओ अथवा निर्वाचन कार्यालय में संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।


इस जागरूकता अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी श्री गौरव कुमार (भा.प्रा.से.) के साथ-साथ कई प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही। इनमें प्रमुख रूप से श्री प्रदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बगहा-01; श्री सरोज कुमार बैठा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बगहा; श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बगहा-01; एवं जीविका प्रबंधक, बगहा-01 उपस्थित थे।


जनप्रतिनिधियों में सभापति प्रतिनिधि श्री अमित कुमार उर्फ पप्पू गुप्ता, उपसभापति प्रतिनिधि श्री रविशंकर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, स्वयंसेवी संस्थाएं, जीविका दीदियाँ तथा युवा वर्ग की भागीदारी सराहनीय रही।


इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाएं और आने वाले चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.