_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज_ _प०चम्पारण (बिहार)_
_26-06-2025_
पूर्व नौकरशाह और बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक इन दिनों अपने चंपारण दौरे पर हैं। इस दौरान वे नरकटियागंज और बगहा विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। जनसंपर्क कार्यक्रमों के तहत वे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।
बगहा विधानसभा के सुदूर क्षेत्रों में आयोजित मिलन कार्यक्रमों के दौरान युवाओं ने स्किल ट्रेनिंग सेंटर और खेल संसाधनों की गंभीर कमी का मुद्दा उठाया। खास तौर पर ओसानी और मंगलपुर के युवाओं ने श्री पाठक से आग्रह किया कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) के माध्यम से स्थानीय स्तर पर स्किल ट्रेनिंग और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए। युवाओं ने यह भी अनुरोध किया कि पाठक जी अपने कोटे से खेल सामग्री उपलब्ध कराने में मदद करें।
इस पर एपी पाठक ने आश्वासन दिया कि वे सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक (DG) से बात कर इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया कि SSB को स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए ऐसे कार्यक्रमों के लिए सरकार द्वारा फंड जारी किया जाता है, और वे इस विषय को उचित मंच पर उठाएंगे।
दौरे के दौरान एपी पाठक ने बगहा विधानसभा के वरिष्ठ पत्रकारों, मीडिया प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों से भी मुलाकात की। साथ ही, बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से संवाद किया।
इसके अलावा, जिले के अन्य हिस्सों से आए सैकड़ों लोगों से अपने आवास पर मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान भी किया।
ज्ञात हो कि एपी पाठक पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं। वे गरीबों और वंचितों की मदद के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। चंपारण में यह इस माह का उनका तीसरा जनसंपर्क कार्यक्रम था, जिससे क्षेत्र में उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता और मजबूत जनसंपर्क की झलक मिलती है।
