Type Here to Get Search Results !

*अनुमंडल अस्पताल बगहा में समीक्षा बैठक: अस्पताल की व्यवस्था सुधारने को लेकर दिये गए कड़े निर्देश*



_रमेश ठाकुर – बगहा (पश्चिम चंपारण)_

_दिनांक: 13 जून 2025_


अनुमंडल अस्पताल बगहा में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल की समग्र व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं तथा अनुशासन और सफाई पर विशेष चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. ए.के. तिवारी ने की।


बैठक में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, स्थापना लिपिक तथा अन्य कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए कार्य की पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अस्पताल में ड्रेस कोड के पालन, परिसर की नियमित सफाई व्यवस्था, सभी पंजीयों के सुव्यवस्थित संधारण, तथा मरीजों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाएं – जैसे शुद्ध पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय, बैठने की उचित व्यवस्था और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार – सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।


डॉ. तिवारी ने बैठक में दो टूक कहा कि, "सरकारी अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर सेवा और सम्मान मिलना चाहिए। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"


बैठक में डॉ. के.बी.एन. सिंह, डॉ. रंजन कुमार, स्थापना लिपिक शशि शर्मा, GNM स्टाफ, एवं सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने भी अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए।


डॉ. रंजन ने कहा कि "मरीजों का विश्वास ही हमारे सेवा कार्य की रीढ़ है। हमें इस व्यवस्था को हर हाल में मजबूत बनाना है।" वहीं स्थापना लिपिक श्री शशि शर्मा ने प्रशासनिक संचालन में पारदर्शिता और समयबद्ध कार्य प्रणाली पर जोर दिया।


बैठक के अंत में उपाधीक्षक द्वारा एक निरीक्षण दल गठित करने का सुझाव दिया गया, जो प्रत्येक सप्ताह अस्पताल की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण और अन्य सुविधाओं की निगरानी करेगा।


इस समीक्षा बैठक को अस्पताल के विकास और सेवा-गुणवत्ता की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए आशा जताई है कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.