Type Here to Get Search Results !

जन सेवा सहयोग ट्रस्ट रामनगर द्वारा असहाय बेटी की शादी में फर्नीचर एवं आर्थिक सहयोग प्रदान*

_रमेश ठाकुर - रामनगर पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 18-04-2025_


जन सेवा सहयोग ट्रस्ट, रामनगर, प० चंपारण बिहार द्वारा एक सराहनीय पहल के अंतर्गत एक असहाय परिवार की बेटी की शादी में सहयोग प्रदान किया गया। ट्रस्ट ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए स्मीका कुमारी, सुपुत्री स्व. मोहन नाथ, निवासी ग्राम सोनबरसा, पोस्ट शेरहवा मस्जिदवा, थाना मटिहारिया, प० चंपारण को विवाह हेतु आवश्यक फर्नीचर एवं सम्मान स्वरूप सहयोग राशि भेंट की।


इस नेक कार्य के अवसर पर मुख्य अतिथि मो. एकलाख (संस्थापक सह अध्यक्ष, जन सेवा सहयोग ट्रस्ट) उपस्थित रहे। उनके साथ ऋषिकेश कुमार सिंह (महामंत्री) और नीरा देवी (सदस्य, ट्रस्ट) भी मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर बिटिया को आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

ट्रस्ट के अध्यक्ष मो. एकलाख ने कहा, “जन सेवा सहयोग ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना है। हमारी कोशिश रहती है कि हर ज़रूरतमंद को समय पर सहयोग मिल सके, खासकर बेटियों की शादी जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर।”


इस पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है और लोग ट्रस्ट की इस सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रेरणादायक मान रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.