Type Here to Get Search Results !

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा की तैयारी तेज, बगहा विधायक राम सिंह को दरभंगा नगर की जिम्मेदारी*

_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_

_23 अप्रैल 2025_



आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके तहत पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारियाँ सौंपते हुए, अलग-अलग जिलों एवं क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में बगहा विधायक श्री राम सिंह को दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वे बीते तीन दिनों से दरभंगा प्रवास पर हैं और लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों के माध्यम से जनसभा की तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं।


दिनांक 22 अप्रैल को विधायक राम सिंह ने दरभंगा शहर के दक्षिणी मंडल अंतर्गत शक्तिकेंद्र संख्या-12, बूथ संख्या-61 पर कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने शक्तिकेंद्र-3 के बेलाशंकर क्षेत्र और लहेरियासराय में भी बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यवसायियों एवं आम नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने हेतु आमंत्रण पत्र भी वितरित किया।



वहीं 23 अप्रैल को उन्होंने मिर्जापुर, वार्ड संख्या-18, राम चौक (शक्तिकेंद्र-13), दोनार, सुंदरपुर और रुहेलागंज में बैठकों का आयोजन किया। इसके साथ ही रामपुर बाजार में व्यवसायी वर्ग व आमजन को आमंत्रण पत्र देकर जनसभा में भागीदारी का आग्रह किया।


विधायक राम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देखते हुए लोगों में उन्हें प्रत्यक्ष रूप से सुनने की विशेष उत्सुकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि 24 अप्रैल की जनसभा ऐतिहासिक होगी और इसमें भारी जनसैलाब उमड़ेगा।


भाजपा की यह सक्रियता और संगठनात्मक मेहनत यह दर्शाती है कि पार्टी प्रधानमंत्री की मौजूदगी वाले इस आयोजन को एक बड़ी राजनीतिक उपलब्धि के रूप में स्थापित करने को प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.