_(बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए जनसुराज को समर्थन दें:प्रशांत किशोर)_
_रमेश ठाकुर - रामनगर पश्चिमी चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 05-03-2025_
बिहार में अब तक मंदिर, मस्जिद, धर्म, मजहब और जाति के नाम पर ही वोट डाले गए हैं, लेकिन अब समय आ गया है जब जनता को अपने बच्चों के भविष्य और रोजगार के मुद्दे पर वोट देना चाहिए। यह बात जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को साहूजैन स्टेडियम में आयोजित एक महती सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपील की कि यदि जनता मोदी, नीतीश, लालटेन, कांग्रेस या प्रशांत को न चुनकर जनसुराज को समर्थन देती है, तो बिहार के बच्चों की पढ़ाई और रोजगार सुनिश्चित होंगे।
प्रशांत किशोर ने कहा, "आपने अब तक अपना वोट 5 किलो अनाज, मंदिर के नाम पर, बिजली के नाम पर या अन्य चीजों के लिए दिया, लेकिन आपने कभी अपने बच्चों की शिक्षा और उनके रोजगार के नाम पर वोट नहीं दिया। अगर आप जनसुराज को जीताते हैं, तो न केवल आपके बच्चों की शिक्षा होगी, बल्कि रोजगार भी मिलेगा।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार की जनता का वोट अब तक केवल जातिवाद और धर्म के नाम पर दिया गया है, लेकिन जनसुराज के साथ बिहार में एक नई सुबह आएगी, जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
प्रशांत किशोर ने मंच से यह भी घोषणा की कि विपक्षी पार्टियों के लिए यह दीवाली और छठ उनकी आखिरी होगी। उन्होंने कहा, "जनसुराज की सरकार बनने के बाद सबसे पहले वृद्ध पेंशन 2 हजार रुपये की जाएगी और सभी किसानों को उनके खेतों में काम करने के लिए मनरेगा से पैसा मिलेगा। यह रोजगार का तोहफा होगा।" सरकारी विद्यालयों की खराब स्थिति पर भी उन्होंने खेद जताया और कहा कि जनसुराज के तहत अब गरीब बच्चों को भी प्राइवेट अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा, जिसका खर्च सरकार उठाएगी।
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा, "नीतीश चाचा भरोसे के लायक नहीं हैं। वे कुर्सी पाने के लिए कभी कमल पर तो कभी लालटेन पर बैठ जाते हैं।"
सभा में अन्य प्रमुख वक्ताओं में एमएलसी अफाक अहमद, पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम, पूर्व एमएलसी चंद्रबली यादव, पूर्व आईएएस एन के मंडल, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, शचींद्र पाण्डेय उर्फ गुड्डू पांडेय, शमशाद अली, राजू पांडेय,बगहा विधान सभा की भावी प्रत्याशी जन सुराज की जुझारू सिपाही स्मिता चौरसिया ने भी इस चुनावी सभा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए अपने दम का एहसास करा दिया साथ ही बिहार के विकास के लिए अपना पूरा समर्थन जताया।
सभा के दौरान जनसुराज के प्रति लोगों का उत्साह साफ तौर पर देखा गया, और यह संकेत मिल रहे हैं कि आगामी चुनाव में जनसुराज को जनता का समर्थन प्राप्त हो सकता है।