_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर, पश्चिमी चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 03-02-2025_
सौराहा पंचायत के सुगौली गांव में हर साल की तरह इस वर्ष भी युवा कमेटी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य मंच सजाया गया, जिसका उद्घाटन समाजसेवी एवं युवा नेता अंगद शर्मा ने फीता काटकर किया।
मंच पर मौजूद अंगद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सुगौली के युवाओं द्वारा वर्षों से इस धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रखा जा रहा है, जो समाज में एकता, सद्भाव और शांति का संदेश देता है। उन्होंने आयोजकों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं और युवाओं को संस्कृति से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर ड्रामा पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में युवा कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, रंगलाल पाल, मुन्ना पाल, सौखलाल पाल, सत्येंद्र यादव, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और मां सरस्वती की आराधना की।
युवा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भव्य रूप में किया जाएगा, जिससे समाज में सांस्कृतिक जागरूकता और भाईचारे को और अधिक मजबूती मिलेगी।
