Type Here to Get Search Results !

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा PHC व अनुमंडलीय अस्पताल का किया गया औचक निरीक्षण!बदहाल मिली व्यवस्थाएं!*

 


 _रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 4-01-2025_ 


अनुमण्डल पदाधिकारी बगहा द्वारा 3 जनवरी 2025 को रात्रि 11:45 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी क्षेत्र बगहा-2 का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई कमियां पाई गईं। इनमें से कुछ प्रमुख कमियां इस प्रकार हैं:


- _चिकित्सक पदाधिकारी की अनुपस्थिति_: निरीक्षण के दौरान कोई भी चिकित्सक पदाधिकारी अपने कर्तब्य स्थल पर उपस्थित नहीं पाया गया।

- _नर्स की अनुपस्थिति_: निरीक्षण के दौरान कोई भी नर्स अपने कर्तब्य स्थल पर उपस्थित नहीं पाई गई।

- _सुरक्षा प्रहरी की अनुपस्थिति_: निरीक्षण के दौरान कोई भी सुरक्षा प्रहरी अपने कर्तब्य स्थल पर उपस्थित नहीं पाया गया।

- _कार्यालय और वार्डों में ताला_: निरीक्षण के दौरान कार्यालय और सभी वार्डों में ताला लगा हुआ था।


इन कमियों के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उन्हें 24 घंटे के अंदर रोस्टर की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।


इसके अलावा, अनुमण्डल पदाधिकारी बगहा द्वारा 3 जनवरी 2025 को रात्रि 11:10 बजे अनुमण्डलीय अस्पताल, बगहा का भी औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें निम्नलिखित कमियां पाई गईं:


- _रोस्टर सूचना पट्ट पर प्रदर्शित नहीं था_: निरीक्षण के दौरान रोस्टर सूचना पट्ट पर प्रदर्शित नहीं था।

- _एम्बुलेंस का चालक अनुपस्थित_: निरीक्षण के दौरान एम्बुलेंस का कोई भी चालक उपस्थित नहीं पाया गया।


इन कमियों के संबंध में उपाधीक्षक, अनुमण्डलीय अस्पताल, बगहा से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उन्हें 24 घंटे के अंदर रोस्टर की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।


इस निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य सेवाओं में कई कमियां हैं, जिन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए। अनुमण्डल पदाधिकारी बगहा द्वारा की गई इस कार्रवाई से यह उम्मीद की जा सकती है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।


इसके साथ ही, यह भी आवश्यक है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करें। उन्हें यह समझना चाहिए कि वे लोगों की सेवा के लिए हैं और उनकी सेहत की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.