_रमेश ठाकुर - पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक: 05-01-2025_
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सचिव रईस अहमद अंसारी ने हजरतगंज स्थित पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की। रईस भाई ने अखिलेश यादव को पार्टी के नेतृत्व और हालिया उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
मुलाकात के बाद रईस अहमद अंसारी ने कहा, "आज हम प्रदेश कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि 2027 की तैयारी करो। 2024 की भी बधाई हमने दी। जय अखिलेश, जय समाजवाद।"
इस दौरान रईस अहमद अंसारी ने समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों और अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी ने सभी वर्गों के लिए समावेशी नीतियों को प्राथमिकता दी है, जिससे समाज के हर तबके को न्याय मिल रहा है।
रईस अहमद अंसारी, जो हजरतगंज, लखनऊ के निवासी हैं, पार्टी में अपनी सशक्त भूमिका के लिए जाने जाते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के मुद्दों को सुलझाने और उनकी आवाज़ को बुलंद करने में उनकी सक्रियता पार्टी के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करती है।
अखिलेश यादव ने भी रईस भाई की पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इस दिशा में काम करती रहेगी।
यह मुलाकात समाजवादी पार्टी के संगठन को और मजबूती देने और आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए अहम मानी जा रही है।
रईस अहमद अंसारी ने अपने बयान में बताया की आज हम लोग नए प्रदेश अध्यक्ष "श्याम लाल पाल जी " से समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुलाकात किए और उसके बाद उन्होंने आशीर्वाद दिया और कहा कि संघर्ष करते रहो; जय अखिलेश, जय समाजवाद। इसी नारे के साथ आगे बढ़ते रहो।