_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर, पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 17-01-2025_
जन सेवा सहयोग ट्रस्ट के तत्वावधान में दिनांक 17-01-2025 को एक विशेष कार्यक्रम के तहत असहाय माताओं को कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम ठंड के प्रकोप से जूझ रहे समाज के कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाने और उनकी सहायता के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मो. एकलाख, अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार सिंह, महामंत्री और पूर्व उपसभापति पूनम द्विवेदी, और अन्य गणमान्य अतिथि मंजूर आलम, रामजी राज, किशोर शर्मा, वार्ड सदस्य सिपाही शर्मा, विशाल कुमार, अशोक बैठा, रितेश भारती, अशोक चौधरी, और लछन बैठा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने समाज के गरीब और असहाय वर्गों की मदद के महत्व पर जोर दिया। मुख्य अतिथि मो. एकलाख ने कहा, "जन सेवा सहयोग ट्रस्ट हमेशा से जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहा है। इस कंबल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से ठंड में असहाय माताओं को थोड़ी राहत पहुंचाने का हमारा यह प्रयास है।"
वहीं, अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट इस तरह की कई और पहल करने की योजना बना रहा है ताकि जरूरतमंदों को हर संभव सहायता दी जा सके।
महामंत्री पूनम द्विवेदी ने कहा, "यह कार्यक्रम केवल कंबल वितरण का नहीं, बल्कि हमारे समाज में एकजुटता और सेवा भावना का प्रतीक है।
कार्यक्रम के अंत में, ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह की मानवीय सेवाएं जारी रखेंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट ने अपने आगामी योजनाओं की जानकारी भी साझा की, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने की योजना है।