Type Here to Get Search Results !

*पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, उनके आदर्शों को बढ़ाने का लिया संकल्प*

_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 25-12-2024_


दिनांक 25 दिसंबर 2024, दिन बुधवार, को कर्पूरी आश्रम रामनगर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। 

इस अवसर पर ज्ञानी जैल सिंह जी के जीवन, उनके आदर्शों, और देश के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। उनके द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि अगले वर्ष उनकी पुण्यतिथि को और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, जिससे समाज में उनके विचारों और आदर्शों को अधिक से अधिक प्रचारित और प्रसारित किया जा सके।

इस विशेष अवसर की अध्यक्षता श्री प्रदीप शर्मा (मुजरा)ने की, जबकि संचालन का दायित्व पं०कुश कुमार शर्मा ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता सईद सिद्दीकी ने अपनी भागीदारी किए।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मो० एकलाख(मानवाधिकार कार्यकर्ता), इमरान खान, मो० फरहान, मो० हैदर, फारुख खान, इकबाल हुसैन,जोगिंद्र प्रसाद और रमेश ठाकुर(पत्रकार)ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और पुष्पांजलि देकर स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त किए।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस बात पर जोर दिया कि ज्ञानी जैल सिंह जी का जीवन और उनके द्वारा किया गया कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। 

उनकी देशभक्ति, सादगी, और सेवा भावना को हमेशा याद रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.